आज दिनांक १२/०८/२०२२ को विद्यालय में हिंदी व संस्कृत भाषा सप्ताह का समापन समारोह बड़ी ही धूम-धाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी बच्चों ने पूरे सप्ताह की गतिविधियों की झलक प्रस्तुत की । एक समूह गान ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्री मती निधि तिवारी जी ने विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र दिए तथा हिंदी विभाग व छात्रों की सराहना की ।
Embark on a Journey of Educational Excellence – Enquire Now to Secure a Bright Future for Your Child!